लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- कस्बा के मोहल्ला शंकरपुर छावनी में एक अधेड़ ने इलाज कराने चले जाने पर मौका पाकर सगे भाई पर जबरन मकान में सामान रखकर कब्जा करने का आरोप लगाया हैं। मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की है। शंकरपुर छावनी निवासी रामकिशन के अनुसार वह विवाहित है गंभीर बीमारी का इलाज कराने बाहर चला गया जिससे मौका पाकर सगे भाई ने उसके मकान मेंअपना सामान रखकर कब्जा जमा लिया इलाज से लौटने पर सामान हटाने की बात पर आजकल कहकर टरकाने लगा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कई बार समाधान दिवस में दर्ज कराई है निस्तारण न होने पर क्षुब्द होकर पुलिस के उच्च अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री के दरबार में शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...