बाराबंकी, अगस्त 11 -- असंद्रा। थाना क्षेत्र के जरौली गांव में मामूली विवाद पर जानलेवा हमले किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। असंद्रा थाना क्षेत्र के जरौली गांव निवासी अभिषेक कुमार मिश्र पुत्र मुनेश्वर दत्त मिश्र का कहना है कि शनिवार शाम आरोपी चाचा घनश्याम दास मिश्र पुत्र गोमती प्रसाद मिश्र दरवाजे पर आए पिता मुनेश्वरदत्त मिश्र को गाली देने लगे। विरोध करने ईंट से हमला कर दिया। पिता मौके पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। चीख पर मां अनीता देवी मिश्रा व भाई विशाल मिश्र दौड़ पड़े। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चाचा के विरुद्ध जानलेवा हमला व मारपीट से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...