कौशाम्बी, मई 31 -- कोखराज थाना क्षेत्र के सैदलीपुर गांव निवासी विजय प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने घर पर मौजूद था। इस दौरान सगा भाई ओम प्रकाश शराब के नशे में धुत होकर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह दंपती की जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल दंपती को मेडिकल करा दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...