सहारनपुर, जुलाई 13 -- नकुड़। सगे भाई ने छोटे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। जबकि पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार को कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि नगर के मोहल्ला चौधरीयान निवासी विशाल पुत्र राजकुमार का अपने भाई मोहित से पुराना कोई विवाद चल रहा था। उक्त विवाद को लेकर शुक्रवार को दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई। इस दौरान मोहित ने अपने भाई विशाल पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आए पड़ोसियों को देखकर आरोपी मौके से भाग गया। घायल विशाल को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में विशाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों की तहरीर पर मोहित पुत्र राज...