कौशाम्बी, जून 29 -- कोखराज थाना क्षेत्र के दरबेशपुर निवासी जुनैद बाबू पुत्र मो. नईम ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि गांव में ही अपनी जमीन पर पान की गुमटी खोल रखी है। 27 जून की रात करीब 10 बजे पड़ोसी सेबू गुमटी के सामने गिट्टी डालने लगा। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए अपने भाई अच्छे व पत्नी गुलचमन के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे भाई और मां को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीचबचाव किया। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...