कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के सौरई खुर्द गांव निवासी श्यामबाबू ने बताया कि उसने हाल ही में गांव के सगे भाइयों से उनकी जमीन खरीदी है। इसकी पूरी रकम का भुगतान कर चुका है। पीड़ित की मानें तो अब आरोपी उसे जमीन में निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी चतुरसेन त्रिपाठी, उग्रसेन त्रिपाठी, भीमसेन त्रिपाठी व मनोज कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...