मधेपुरा, जुलाई 18 -- ग्वालपाड़ा। थाना क्षेत्र के भलुआही वार्ड 5 के पवन कुमार साह ने अपने सगे भाई और उसके परिवार के कई लोगों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। मामले में उसके सगे बड़े भाई श्यामल किशोर साह, उसकी पत्नी और दो बेटों को नामजद किया गया है। घटना बीते रविवार के दिन की बताई जाती है। उसने बताया कि सभी आरोपी लाठी - डंडा लेकर उसके घर पर आ धमके और उसकी पत्नी के साथ गालीगलौज करने लगे। इस बीच उसका बेटा स्कूल से घर आ गया। उसने गाली देने से मना किया तो सभी उसकी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट करने लगे। लाठी के प्रहार से दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के दौरान उसकी भाभी ने पत्नी के गले से सोने का जितिया झटक लिया। घटना के दौरान आरोपितों ने उसके कपड़ा और मनिहारा दुकान का सारा सामान बाहर फेंक दिया और मकान ढलाई के लिए रखे दो लाख नगदी निकाल लिय...