बुलंदशहर, जुलाई 17 -- नगर क्षेत्र में दबंग युवक ने सगे भाइयों पर हमला कर उनसे बुरी तरह मारपीट की और हत्या करने की धमकी दी है। नगर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में मोहल्ला सुनारो वाली गली निवासी पीड़ित हर्ष पुत्र स्व. राजकुमार वर्मा ने तहरीर देकर बताया कि 14 जुलाई की दोपहर वह अपने घर सुनारो वाली गली से अंसारी रोड जा रहा था। तभी अंबर रोड पर आरोपी हर्षवर्धन ने उसे रोककर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने अपने बड़े भाई शुभम को बताया तो वह उसको हर्षवर्धन से बचाकर लाये। पीड़ित के अनुसार कुछ देर बाद वह और उसका भाई शुभम अपनी स्कूटी से बाजार जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आरोपी हर्षवर्धन ने ईंट फेंककर मारी, जिससे उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद जब उन्होंने पुलिस में शिकायत करने के ल...