बांदा, मई 13 -- बांदा। संवाददाता फतेहगंज थानाक्षेत्र के गांव गोरेमऊ कला मजरा गुंडा का पुरवा निवासी चुनकावन के मुताबिक, रात करीब साढे़ नौ बजे पत्नी मुन्नी उर्फ चुन्नी घर में खाना बना रही थी। तभी गांव का चंद्रभान अपने भाई शिवचरन के साथ दरवाजे पर आकर शराब के नशे में गालीगलौज करने लगा। शोर सुनकर पत्नी बाहर आई और गालीगलौज करने से मना किया। मना करने पर दोनों ने पत्नी से मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता के पति की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...