हमीरपुर, जनवरी 3 -- कुरारा। थानाक्षेत्र के लखौंदा गांव निवासी युवती ने गाली गलौज करने व मना करने पर मारपीट करने की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। लखोंदा गांव निवासी युवती रिंकी पुत्री कालका प्रसाद यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी जगदीश व बाबू पुत्रगण बहादुर व कीर्ति पत्नी जगदीश ने दरवाजे पर आकर गाली गलौज किया। जब गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर मारपीट की। शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देख जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पिकप की टक्कर से दो छात्र घायल मौदहा। कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे बाइक सवार छात्रों को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्र घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायल छात्रों को कस्बे के सरकारी अस्पताल ...