हमीरपुर, नवम्बर 20 -- 0 पुलिस ने एक को हिरासत में लिया दूसरा फरार बिवांर, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते ईट भट्ठा से वापस घर आए युवक के साथ पड़ोस के दो सगे भाइयों ने मारपीट की। पीड़ित ने दोनों भाइयों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। जबकि दूसरा फरार हो गया। छानी खुर्द गांव के सुनील कुमार अनुरागी ने थाना में तहरीर देकर बताया की ईंट भट्ठा में रहकर मजदूरी करता है। गुरुवार को सुबह ईंट भट्ठा से वापस घर आया था। पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस के सगे भाई श्रीराम व शिवराम ने उसको घर जाने से पहले रोक लिया और अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने उसके साथ मारपीट की। पड़ोसियों ने आकर बीच बचाव किया। परिजनों के साथ आए सुनील ने दोनों भाइयों के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने श्रीराम को हिरासत में ले लिया है। जबकि शिव...