मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट के भोरमार माफी गांव में सगे भाइयों ने ही मिलकर अपने दोस्त की हत्या की थी। शराब पिलाने को लेकर विवाद शुरु हुआ था। उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने हत्यारोपी दोनों भाई को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल की सुबह अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव स्थित बंद पड़े ईंट भट्ठे पर गांव निवासी 30 वर्षीय शंकर का शव मिला था। शंकर की हत्या कर शव फेंका गया था। मृत शंकर की पत्नी गीता ने नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दी कि पति की मारपीट कर हत्या कर दिए हैं। तहरीर के आधार पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरु की। जांच में पता चला कि गांव के ही दो व्यक्तियो...