बदायूं, अप्रैल 9 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में शाहजहांपुर के बुजुर्ग की हत्या नहीं बल्कि हार्टअटैक उनकी मौत की वजह बना था। शुरुआत में पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था, जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सभी नामजदों को क्लीनचिट दे दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से नामजद पक्ष ने राहत की सांस ली है। मामला कोतवाली दातागंज क्षेत्र के डहरपुर गांव का है। यहां 20 फरवरी को यशपाल निवासी गांव बमनी नगला थाना परौर, शाहजहांपुर की ओर से पुलिस ने डहरपुर निवासी केशव और उसके भाइयों फूल सिंह, नरेश, नरेंद्र व रामरतन के खिलाफ हत्या, मारपीट, धमकाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इन पर आरोप था कि सभी ने मिलकर यशपाल के भाई मुन्नालाल को घर में बंद करके मारपीट व धक्का-मुक्की की। इसी से मुन्नालाल की जान चली गई। पुलिस ने मुन्नालाल के शव का ...