रामपुर, अगस्त 7 -- बंद नाली का विरोध करने पर दो भाइयों को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव भैंसिया ज्वालापुर निवासी नबी अहमद ने पुलिस को तहरीर सौंपी। उसने बताया कि गांव निवासी अब्दुल हसन, शाजिद, आरिफ ने नाली में रेता डालकर उसे बंद कर दिया है। जिससे उसके घर में सीलन आ रही है। कहा कि जब इसका विरोध किया तो तीन पड़ोसियों ने सोमवार को रास्ते में रोककर उसे तथा उसके भाई अमीर अहमद को पीट कर घायल कर दिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कहा कि विवेचना की जा रही है तथा जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...