कौशाम्बी, फरवरी 8 -- सगे भाइयों के बीच गुरुवार की रात जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में पांच लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करारी कस्बे के सोनारन टोला निवासी मो. सलमान ने बताया कि गुरुवार की शाम भाई शमशाद जुआ खेलने के लिए पड़ोस में रहने वाली बहन हुस्ना बीबी से रुपये मांग रहा था। मना करने पर बहन की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के साथ उसके छोटे भाई सलीम को भी पीटा। वहीं, दूसरी ओर शमशाद का कहना है कि पारिवारिक कारणों के चलते भाई मो. सलमान, सलीम ने उसकी पिटाई की है। सलीम की पत्नी सुमन ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि क्रॉस केस दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...