कौशाम्बी, मार्च 1 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज निवासी मो. इदरीश अहमद ने बताया कि 26 फरवरी को मामूली बात पर पड़ोसी नदीम ने अपने भाई वसीम, बहन जूही व परिवार के मो. आसिफ के साथ मिलकर उसके बेटे राज और शेबू की पिटाई की थी। दोनों को घर में घुसकर पीटा था। इस दौरान गृहस्थी का सामान भी तोड़ डाला था। पीड़ित ने घटना की तहरीर उसी दिन पुलिस को दी थी। जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...