कौशाम्बी, जून 11 -- ससुराल में सगे भाइयों की पिटाई के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव निवासी नंदलाल पुत्र चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि उसकी ससुराल इलाके के शीतलपुर अंदावां में है। सात जून को वह अपने भाई भारत लाल और भांजे केतन के साथ वैवाहिक समारोह में शामिल होने ससुराल गया था। वहां भरवारी के सैंता निवासी रोहित और शीतलपुर अंदावां गांव के ही बलराम उर्फ बलमू व लालता प्रसाद मिल गए। इन तीनों ने मामूली बात पर गाली-गलौज की। विरोध करने पर ससुराल में घुसकर पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे भाई भारत लाल के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...