मधेपुरा, अगस्त 31 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना क्षेत्र के जयराम परसी वार्ड एक की एक महिला ने सगे जेठ पर पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मारपीट कर जमीन से बेदखल करने का आरोप लगाया है। मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी महिला ग्रामीण शलेंद्र यादव की पत्नी ममता देवी के आवेदन पर उसके जेठ विद्यानंद यादव सहित उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला का कहना है कि उसके पति और बेटे फिलहाल मजदूरी के क्रम में घर से बाहर हैं। 22 अगस्त की दोपहर में सभी आरोपी दरवाजे पर गड़े मवेशियों के खूंटे को उखाड़ कर मिट्टी काटने लगे। मना करने पर सभी गालीगलौज करने लगे। इसी बीच उस पर जानलेवा प्रहार किया गया। खूंटे से उसके सिर पर प्रहार करने से वह लहुलुहान होकर गिर पड़ी। चीख - पुकार सुनकर लोगों को जुटते देख सभी आरोपी धमकी देकर भाग गए। महिला की मान...