नोएडा, अप्रैल 24 -- नोएडा, संवाददाता। बहलोलपुर गांव में आयोजित सगाई कार्यक्रम में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ मारपीट करने और बंदूक की बट से पीटने का आरोप लगाते हुए चार दिन बाद सेक्टर-63 में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सर्फाबाद गांव निवासी सूरज यादव ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल की रात 9.30 बजे वह साले की बेटी की लगन सगाई लेकर बहलोलपुर गांव गए थे। वहां टेंट के बाहर पार्किंग को लेकर उनकी सर्फाबाद निवासी पप्पू से बहस हो गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने विवाद को टालने का प्रयास किया और घर के अंदर चल दिए। आरोप है कि थोड़ी दूर रास्ते में उनकी गाड़ी के आगे पप्पू, संतराम, भेरे निवासी सर्फाबाद, हरीश, डब्बू, भारत, नवीन शर...