गोरखपुर, जुलाई 2 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की एक वर्ष पूर्व खलीलाबाद निवासी युवक के साथ सगाई हुई थी। अब युवक ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया है। युवती की मां ने जनसुनवाई में शिकायत की। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने लाई। दोनों पक्षों को थाने बुलाया। युवक ने शादी से इनकार कर दिया। जबकि युवती उसी से शादी करना चाहती है और शिकायत के बाद कोई कार्रवाई भी नहीं चाहती है। जिसपर पुलिस ने दोनों की बात सुनने के बाद मंगलवार को युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। घघसरा चौकी क्षेत्र की एक युवती का संतकबीरनगर, खलीलाबाद क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी के लिए राजी हुए। सगाई भी हो गयी, लेकिन शादी की तारिख तय नहीं हुई थी। इसी बीच में किसी बात पर दोनों में मनमुटाव हो गया। युवक ने फो...