फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद। डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 18 केंद्रों पर कराई जा रही हैं। इन केंद्रों पर मंगलवार को तीन पाली में सख्त पहरे में परीक्षा संपन्न हुईं। पहली पाली में 771, द्वितीय में 607 और 587 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट और आंतरिक सचल दस्ते निगरानी करते रहे। सुबह 10 से 11 बजे तक पहली पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षार्थी सुबह 8.30 बजे ही केंद्रों पर पहुंच गए। आंतरिक सचल दस्तों ने सभी को लाइन में लगाया और बारी-बारी से तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया। इसके बाद 11.30 बजे से दूसरी पाली में गणित और दोपहर दो बजे से तीसरी पाली में सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा हुई। इस दौरान भी सख्ती रही। डायट प्राचार्य बृजेंद्र कुमार ने सचल दस्तों के साथ केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्...