लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर। रविवार को जिले में नीट 2025 की परीक्षा शांति पूर्वक माहौल में संपन्न हुई। नीट की परीक्षा में कुल 2935 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, वही 66 परीक्षार्थियों में परीक्षा छोड़ दी। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की भीड़ दिखाई देने लगी थी। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी केंद्रों के बाहर इंतजार करते नजर आए। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान तमाम परीक्षार्थियों ने धार्मिक चिन्ह या माला आदि उतरवाए जाने पर एतराज जताया। परीक्षा के पूरे समय केंद्रों पर जैमर लगाए गए जिससे मोबाइल नेटवर्क बंद रहा। बताते चले जिले में नीट की परीक्षा के लिए कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर, युवराज दत्त महाविद्याल...