फतेहपुर, जनवरी 31 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए 264 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वह परीक्षाओं का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे। केंद्रों पर दो फरवरी से नौ फरवरी तक परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं की निगरानी के लिए मुख्यालय के राजकीय लाइब्रेरी में कंट्रोलरूम बनाया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इससे पहले इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई जानी हैं। बोर्ड की तरफ से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 264 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके ...