बरेली, फरवरी 22 -- फैमिली आईडी बनाने में हीलाहवाली करने वाली सरकारी मशीनरी पर सख्ती का असर दिखाई दे रहे हैं। तीन दिन में सरकारी कर्मचारियों ने 7703 फैमिली आईडी बना दी। ये आंकड़ा अगले सप्ताह से और बढ़ जाएगा। करीब दस महीने से फैमिली आईडी बनाने की मुहिम चल रही है। पंचायत सचिवों को गांव-गांव फैमिली आईडी तैयार कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। तीन दिन पहले तक सभी 15 ब्लॉक में सिर्फ 32554 फैमिली आईडी ही बनाई गईं थीं। डीएम की डीपीआरओ और डीडीओ को मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी। डीपीआरओ कमल किशोर ने ग्राम प्रधानों के साथ सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी और केयर टेकर को लोगों को जागरूक करने फैमिली आईडी बनवाने की जिम्मेदारी दी। 19 से 21 फरवरी तक 7703 फैमिली आईडी बनाई गईं। बता दें कि डीएम की नाराजगी के बाद हीलाहवाली करने वाले 48 सेक्रेटरियों को न...