झांसी, नवम्बर 5 -- गाड़ी साइड में लगाओ, लाइसेंस दिखाओ... जैसे निर्देश सख्त लहजे में सुनकर ज्यादातर वाहन चालकों के पसीने छूटते हैं, बावजूद इसके तमाम लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज भी नहीं आते। ऐसे में झांसी पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्यार भरी अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत सड़कों पर पुलिस टीम तो नजर आ रही है लेकिन वो चालान के बजाय बैनर-पोस्टर लिए प्यार भरी अपील कर रही है। इन पोस्टर पर लिखा है... सर जय हिंद, देखिए सर आप ट्रैफिक रूल्स ब्रेक कर रहे हैं। ये अच्छी बात नहीं है सर, प्लीज फॉलो द रूल्स। इस कवायद का आम लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। पुलिस ने दावा किया कि इस अनोखे, सभ्य और स्नेहपूर्ण व्यवहार से वाहन चालकों को तुरंत अपनी गलती का एहसास हो रहा है। वे माफी मांगकर भविष्य में यातायात नियमों का सख...