नवादा, दिसम्बर 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में परिवहन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है। यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर अभियान चला रही परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में वाहनों की सघन रूप से जांच की और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा, बाइक, ऑटो व कार समेत अन्य वाहनों का ऑन दी स्पॉट चालान काटा। कुल 160 वाहनों का इस दौरान चालान काटा गया। इन वाहनों पर 10 लाख 01 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) नवीन कुमार पांडेय के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम प्रवर्तन सब इंस्पेक्टरों (ईएसआई) व अन्य जवानों के साथ मंगलवार की सुबह सड़क पर उतर गयी। सबसे पहले अभियान का शिकार ई-रिक्शा चालक हुए। कलेक्ट्रेट के समीप प्रजातंत्र चौक पर 10 ई-रिक्शा को जब्त किया ...