महाराजगंज, सितम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ड्रोन व चोर की अफवाह से बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए अपील के साथ पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। अफवाह फैलाने पर पुलिस 16 आरोपितों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया। इसके अलावा 93 ड्रोन को उड़ाने वाले कंट्रोलर को थाने में जमा कराया गया। ड्रोन संचालकों को दो टूक में निर्देश दिया गया कि ड्रोन उड़ाने के पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी। एसपी सोमेन्द्र मीना ने शनिवार देर रात निचलौल, सिंदुरिया और अन्य थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद किया। कई लोगों के हाथ में लाठी देख उन्हें समझाने के बाद सख्त हिदायत दिया। लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूच...