बगहा, जुलाई 26 -- बगहा। नगर प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर बगहा बाजार के चौक चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस दौरान नगर प्रशासन की टीम के द्वारा गांधीनगर चौक से लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल तक सड़क के दोनों किनारो पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही साथ अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई कि अगर इसके बाद उनके द्वारा पुन: अतिक्रमण किया जाता है तो नगर प्रशासन उन पर कार्रवाई करेगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि नगर प्रशासन की ओर से बगहा बाजार में 115 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस दिया गया था एवं सभी अतिक्रमणकारियों को गुरुवार तक अतिक्रमण को खाली करने का निर्देश दिया गया था। इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से विगत दिनों माइकिंग भी कराई गई थी। बावजूद इसके अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने को तै...