गाज़ियाबाद, जून 19 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थ विहार स्थित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव में छज्जा बढ़ाकर बनाई बालकनी आवास एवं विकास परिषद ने बुधवार शाम तोड़ दी। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। परिषद की ब्रह्मपुत्र एंक्लेव सोसाइटी में चार फ्लैटों का छज्जा बढ़ाकर अतिरिक्त बालकनी बना ली गई थी। अवैध रूप से किया गया निर्माण मजबूती न होने के कारण कभी भी गिर सकता था। निर्माण कराने वालों ने इसकी कोई अनुमति भी नहीं ली। आसपास के लोगों ने शिकायत की तो परिषद ने नोटिस दिया। इसके बाद भी लोग नहीं माने और बालकनी बना ली। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि बुधवार शाम को चारों बालकनी ध्वस्त की गई हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि कोई भी स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण न करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...