बगहा, जुलाई 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सस्टिम के नर्मिाण के लिए नालों से अतक्रिमण हटेगा। इसकी जांच के लिए नगर निगम और जिला परिषद प्रशासन के अमीनों द्वारा संयुक्त रूप से पैमाइश की जा रही है। इसमें नालों पर मिलने वाले अतक्रिमण को हटाया जाएगा। उक्त बातें निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने सर्किट हाउस के पास नाले के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को कहीं। उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस के समीप मोहर्रम चौक होते कलेक्ट्रेट चौक होते निकलने वाले इस मुख्य नाले का नर्मिाण जारी है। इसके तहत पैमाइश रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला परिषद के कार्यपालक अधिकारी सह उप विकास आयुक्त से महापौर ने अनुरोध कर अमीनों की आवश्यकता बताई। अभी नर्मिाणाधीन नाले का कार्य जिला जज आवास से शुरू हो गया है। मौके पर मौजूद बुडको के साइट इ...