शाहजहांपुर, मार्च 3 -- सीएम द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत की गई समीक्षा के बाद जिला प्रशासन व पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर जनपद में एक साथ सघन चेकिंग अभियान परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान कर दिया। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, विकास भवन गेट व कचहरी तिराहा पर पुलिस व परिवहन कार्मिकों ने संयुक्त रूप से चलाया।जिसमें बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के 118 चालान काटने की कार्यवाही की गई। जिसमें विकास भवन, कलेक्ट्रेट व एसपी आफिस के सरकारी कर्मचारियों के भी चालान काटे गए। ट्रैफिक व परिवहन विभाग से अधिकारियों द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान सीओ ट्रैफिक, पीटीओ, टीएसआई आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...