बगहा, अप्रैल 15 -- हरनाटाड़। वाल्मीकि नगर वनक्षेत्र के वन कक्ष संख्या टी 36 में सोमवार की सुबह सखुआ की गुल्ली के साथ दो वन अपराधियों को वन कर्मियों ने धर दबोचा है। पकड़े गए वन अपराधी की पहचान परमानंद महतो पिता धर्मदेव महतो व मुकेश पासवान पिता रमेश पासवान ग्राम बिसहां और विजयपुर निवासी बताए गए हैं। इस बाबत रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने इसकी पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...