कटिहार, जून 23 -- मनिहारी निज संवाददाता नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी के प्रांगण मे रविवार को जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, कटिहार के बैनर तले आयोजित परिचर्चा सह कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन विधायक सह सम्मेलन के संरक्षक मनोहर प्रसाद सिंह के उपस्थिति आयोजित की गई थी। सम्मेलन का मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार थे। सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेश चन्द्र सरस ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ अवध बिहारी आचार्य (कवि जी) ने उपस्थित लोगो का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया। विधायक ने कवि तथा कविता की अवधारणा कविता में रस, छंद, अलंकार की महत्ता तथा हिंदी और संस्कृत साहित्य के विभिन्न साहित्यकारों के कालजयी रचनाओं के प्रासंगिक अंश को प्रस्तुत करते हुए अपनी बात रखी। विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, पूर्णिया विश्वविद्यालय मन...