बलिया, जून 21 -- बलिया। जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल के बीच नवनिर्मित सखी वन स्टॉप सेंटर भवन का शुक्रवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अपना भवन होने से वहां पर हर तरह के आवश्यक संसाधन मौजूद रहेंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुमताज ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य-घरेलू हिंसा से पीड़ित तथा संवासित महिलाओं व बच्चियों के लिए अल्पावास की सुविधा, परामर्शदाता, चिकित्सकीय परामर्श, कानूनी सहायता, विधिक सहायता आदि प्रदान करना है। इसी के साथ अब संचालित होने वाले चाइल्ड हेल्पलाइन का उद्देश्य लावारिस, गुमशुदा बच्चों की देख-रेख, मेडिकल परीक्षण के बाद माता-पिता को सौंपा जाता है अथवा राजकीय बाल गृह में दाखिला कराया जाता है। इस मौके पर प्रिया सिंह, अंजली सिंह, आकांक्षा राय आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...