पाकुड़, नवम्बर 15 -- पाकुड़। झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिले भर में सखी मंडल की दीदियों द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। हिरणपुर प्रखंड के खजुरडांगा आजीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डीसी मनीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्य की 25 वर्षों की प्रगति यात्रा का पुनरावलोकन किया गया तथा अगले पाँच वर्षों के लिए ग्रामीण आजीविका, सशक्तिकरण एवं सामुदायिक विकास की रूपरेखा तय की गई। समारोह की शुरुआत स्वागत गान से हुई तथा अतिथियों को बुके एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद दीदियों को बदलाव, जेंडर समानता एवं स्वास्थ्य संबंधी शपथ दिलाई गई। बैठक में सामाजिक-आर्थिक बदलाव, महिलाओं की आजीविका, वित्तीय सशक्तिकरण तथा सामुदायिक नेतृत्व के उभार पर चर्चा की गई। मौके पर छूटे हुए परिवारों...