हरदोई, मई 3 -- हरदोई। उपायुक्त स्वत: रोजगार रवी प्रकाश सिंह ने बताया है कि बताया है कि उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में से गैर कृषि उद्यम की स्थापना एवं विकसित करने के लिए सूक्ष्म उद्यम सखी का चयन होगा। इसमें नियुक्ति पाने के लिये आवेदन 17 मई 2025 तक कर सकते हैं। आवेदन सम्बन्धित विकास खण्ड के बीएमएमयू कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक समुदाय से संवाद करने में सक्षम हो, आवेदक की उम्र 18 से 45 के बीच हो, आवेदक कम से कम कक्षा 12 उत्तीर्ण हो, सामान्य अंकगणित का ज्ञान हो, आवेदक के पास एंड्राइड फोन हो एवं उसके संचालन का ज्ञान हो। चयन केबाद उसको 4 वर्ष तक निर्धारित मानदेय दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये संबन्धित ब्लाक के बीएमएमयू संकुल स्तरीय संघ एवं ग्राम संगठन से सम्पर...