लखनऊ, जुलाई 30 -- कजरी और सावन गीतों पर खूब थिरकीं महिलाएं लखनऊ, संवाददाता। कजरी और सावन गीतों की सुंदर प्रस्तुतियों के बीच बुधवार को अभिव्यक्ति वूमेन ग्रुप की ओर से 'रिमझिम सावन आयो री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने रैम्प वॉक किया और नृत्य नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सर्वोदय नगर, इंदिरा नगर स्थित पारस इन होटल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी नम्रता पाठक व अनुपमा अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संगीत से सजे कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। माधुरी पांडे, हेमा श्रीवास्तव, रजनी तिवारी, इंदु मिश्रा, सरिता पाठक और अराधना गुप्ता ने अपनी मधुर आवाज में कजरी- सखि बरसे झमाझम पानी नथुनिया से बूंद टपके और बारहमासी... अरे रामा भादों रैन अंधियारी .... सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सबीहा, चे...