गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर। निराली वूमेन ग्रुप की ओर से शनिवार को सावन महोत्सव और कजरी कार्यक्रम का आयोजन विन्ध्यवासिनी पार्क में किया गया I आयोजक शीला गुप्ता ने सभी सखियों का तिलक लगाकर स्वागत किया और निशा सिंह व रेखा गुप्ता ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्वेता और शानो ने मिलकर सावन गीत और कजरी गाकर पार्क में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान सावन गीत प्रतियोगिता, मिस सावन क्वीन, छाता के साथ नींबू रेस, गिलास डांस, बैलून डांस, ग्रुप डांस आदि कार्यक्रम संपन्न किया हुआ। मुक्ता गुप्ता को कार्यक्रम में सावन क्वीन के खिताब से नवाजा गया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरन, अंजू, नेहा, शिल्पी, मधु, वंदना, सुमति, रेखा, मिंकी आदि सभी लोगों ने भाग लिया। अंत मे ढेर सारे मनोरंजन कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न ...