पीलीभीत, सितम्बर 15 -- बाबा डॉ. ब्रह्मदेव स्थल पर उमड़ी भीड़ के चलते बीसलपुर-गजरौला मार्ग पर सोमवार को कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे लोगों को असुविधा होती रही। बाद में पुलिस ने पहुंच कर जैसे तैसे यातायात को सुचारू कराने का प्रयास किया। दूरदराज से आए श्रद्धालु सड़क पर ढाई से तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। श्रद्धालुओं ने बताया कि जाम की वजह से वे न तो समय पर मंदिर पहुंच पाए और न ही वापस लौट सके। जानकारी के अनुसार, सखिया गांव से लेकर शिव शक्ति धाम तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं की भीड़ और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के चलते जाम की स्थिति बिगड़ती चली गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दियोरिया पुलिस ने मोर्चा संभाला और जाम खुलवाने के प्रयास शुरू किए। देर शाम तक भी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों का कहना है ...