बदायूं, मई 5 -- सखानूं में सोमवार से हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी का सालाना सात रोजा उर्स कस्बे में चादर घुमाकर दरगाह शरीफ पर चादर पोशी कर उर्स शुरू होगा। उर्स पांच मई से 12 मई तक चलेगा। पांच मई सोमवार को बाद नमाजे इशां ईद- मिलादुन्नबी की महफिल सजेगी। छह मई से 11 मई तक कब्बालियों का दौर शुरू होगा। छह मई को रफीक आफताब साबरी कब्बाल रामपुर, सात मई को नईम साबरी कब्बाल सैदपुर,आठ मई को गुलाम हबीब पेंटर कब्बाल अलीगढ़, नौ मई को हिन्दुस्तान के मशहूर फनकार अनीस रईस साबरी (मुझे रंग दे चिश्ती रंग-रंग) वाले महफिलें कब्बाली कार्यक्रम में समां बांधेंगें। 10 मई को साकिब अली साबरी कब्बाल अयोध्या से आएंगे। 11 मई को अब्बल कुल शरीफ हजरत दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह का होगा। 11 मई की रात फैजान अजमेरी चुलबुल कब्बाल एटा, 12 मई कुल शरीफ मेन हजरत काजी शेख शहा...