समस्तीपुर, अगस्त 8 -- हसनपुर । सखवा गांव में बुधवार की रात 38 वर्षीया महिला का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। अपर प्रभारी थानाध्यक्ष शेखर सुमन ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस संबंध में पुलिस को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अपर थानाध्यक्ष के मुताबिक कुन्ती देवी (38) का शव घर में फंदे में लटका था। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि घटना हत्या है या आत्महत्या। वैसे पुलिस गंभीरता से मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...