गंगापार, मार्च 1 -- शनिवार को बारा तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस तहसीलदार बारा गणेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में सक्षम अधिकारियों के न होने से फीका रहा और फरियादी भी मायूस रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 115 शिकायती पत्रों में सबसे अधिक राजस्व विभाग की 62 शिकायती पत्र आए किंतु एक भी शिकायती पत्र का निस्तारण नहीं हुआ है। समाधान दिवस में आए राजस्व विभाग के शिकायती पत्रों में भूमि पर कब्जा की शिकायतें अधिक रही। ओझा पट्टी के ग्राम प्रधान भूपेश सिंह ने गांव की बंजर भूमि पर दबंग द्वारा कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई।सेंधुवार के आदित्य नारायण शुक्ला ने हमेशा की तरह सरकारी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की। बताया कि बार बार शिकायती पत्र देने के बावजूद निस्तारण नहीं हो रहा है।ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी के मज...