पटना, फरवरी 20 -- बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने सक्षमता तृतीय को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि तृतीय के लिए 22 फरवरी से आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन 12 मार्च तक लिए जाएंगे। मई में सक्षमता तृतीय परीक्षा होना संभावित है। आनंद किशोर ने कहा कि आवेदन के बाद केन्द्रों का निर्धारण होगा। इसके बाद ही परीक्षा की तिथि की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली से 12वीं तक में कुल 61 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा पहली 1-5, 6-8, 9-10 और 11-12 के लिए विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। किशोर ने बताया कि अलग-अलग श्रेणी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से परीक्षा का न्यूनतम उत्तीर्णता प्रतिशत निर्धारित किया जाएगा। सक्षमता तृतीय में वैसे शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे जो किसी कारणवश सक्षमता प्रथम और द्वितीय में शामिल नहीं हो सके थे या ...