गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में भाजपा का सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच व पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान उपस्थित रहे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी चैनपाल सिंह ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने का आग्रह किया। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह और निवाड़ी के चेयरमैन अनिल त्यागी, सतवीर राघव, दिनेश सिंघल, सतेंद्र त्यागी, कृष्णवीर चौधरी, पवन सिंघल, देवेंद्र डायमंड, जितेंद्र चित्तौड़ा, नितिन मित्तल, आकाश शर्मा और नवीन जायसवाल भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...