मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। भाजपा महानगर व जिला इकाई की संयुक्त बैठक शुक्रवार शाम बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में एमएलसी शिक्षक चुनाव और एसआईआर को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की अंतिम तिथि पास आ रही है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने बूथों पर सक्रिय रहे कर मतदाताओं का सहयोग करें। बैठक में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि एमएलसी चुनाव में जुट जाएं। संगठन की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता हैं। एमएलसी डॉ हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि संगठन ने हमेशा शिक्षक चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका से सफलता मिलती है। बैठक का संचालन शिक्षक एमएलसी चुनाव के महानगर संयोजक नवदीप टंडन द्वारा किया गया। इस दौरान सर्वेश कुमार पटेल, दिनेश सिसोदिया, राहुल शर्मा, अभिषेक चौबे, अ...