अलीगढ़, नवम्बर 6 -- सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई करें: सीओ इगलास, संवाददाता। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय पर सर्किल क्षेत्र के सभी चौकी और हल्का प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक में सीओ ने उच्चाधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराते हुए कई महत्व पूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों का सत्यापन, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई प्राथमिकता से की जाए। इसके साथ ही वांछित अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण तथा जन शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सीओ ने शस्त्र सत्यापन में लापरवाही न बरतने की चेतावनी देते हुए कहा कि अल्फा, बीटा और चार्...