पडरौना, मार्च 16 -- पडरौना, निज संवाददाता। छह माह से दुबई में फंसा विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकपट्टी निवासी सुखेन पुत्र धोढ़ा गोंड सकुशल घर आ गया है। वह रोजगार की तलाश में दुबई गया था। छह माह पूर्व परिवार से अंतिम संपर्क हुआ था, जिसके बाद उससे कोई बातचीत नहीं हो सकी। इस कारण परिवार बेहद चिंतित था और आशंका जताई जा रही थी कि सुखेन की हत्या हो चुकी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान इससे संबंधित खबर प्रकाशित की थी। इधर, सुखेन की पत्नी ने कई माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से ऋण लिया था, जिसकी किस्त भरने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में ग्राम सभा के निवासी बलराम कुशवाहा ने प्रवासी मजदूर फाउंडेशन संस्था की मदद से भारतीय दूतावास से संपर्क किया। वहां से मिली जानकारी के अनुसार, सुखेन दुबई में अपनी कंपनी में नियमित रूप से काम पर नहीं जाते थे और ...