एटा, जनवरी 2 -- मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा कस्बा के पुष्प वाटिका परिसर में आयोजित दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को साधु-संतो ने सैकड़ों अनुयायियों के साथ सद्भावना यात्रा निकाली। इसमें रामायण, गीता, कुरान, बाइबिल में अंकित मानव उत्थान के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया। सद्भावना सम्मेलन के दूसरे दिन सभी धर्म प्रेमियों ने कस्बा में गाजे बाजे के साथ सतपाल महाराज की सद्भावना यात्रा निकालते हुए लोगों को ईश्वर के बताए संदेशों के प्रति जागरूक किया। यह यात्रा कालेज परिसर से शुरू होकर मोहल्ला पीपलटोला, मोहल्ला काजी, मानिक चन्द्र तिराहा, मोहल्ला कायस्थान, मोहल्ला चक, मोहल्ला खरा व मुख्य बाजार होते निकाली गई। सद्भावना यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस यात्रा का आयोजन महात्मा मुशफिरानंद की अध्यक्षता में किया...