एटा, मई 1 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुल्ला हबीवपुर स्थित पीर बाबा की मजार पर गुरुवार से मेले का आरंभ हुआ। मेले में सैकड़ों की संख्या में लोग पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने के लिए पहुंचे। बता दे कि वैशाख माह की अमावस्या के बाद पड़ने वाले पहले गुरुवार को पीर बाबा की मजार पर मेला का आयोजन होता है। इसी क्रम में मेला का आयोजन हुआ, मेला में तरह-तरह के झूले, चांट पकौड़े के ठेले, खिलौने की दुकानों पर लोगों की भीड़ बनी रही। मेला आयोजक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पीर बाबा की मजार पर मेला का आयोजन कई दशकों से होता चला आ रहा है। मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...