मिर्जापुर, फरवरी 18 -- जिगना, हिंदुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत महोखर गाँव के सामने मंगलवार की सुबह मिर्जापुर- प्रयागराज मार्ग पर जायलो व स्कार्पियो की भिड़ंत में सात श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को पीएचसी सर्रोईं में भर्ती कराया। झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड से प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने के लिए स्कार्पियो से जा रहे थे l कार में सवार 45 वर्षीया संगीता देवी, 40 वर्षीया हेमा, 56 वर्षीय संतोष, 32 वर्षीय सोनू सिंह और 70 वर्षीय सरवन घायल हो गए। जबकि प्रयागराज की ओर से विंध्याचल जा रहे झारखंड निवासी जायलो सवार 22 आकाश सिंह, 20 वर्षीया निष्ठा देवी तथा 18 वर्षीया सृष्टि देवी भी घायल हो गई । सभी घायलों को सरोई पीएचसी में भर्ती कराया गया है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...